रायपुर
एन माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ फिल्म हण्डा 5 जुलाई को प्रदेश के 50 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले 29 जून को भाटागांव स्थित तिरुपति भवन में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक ओपन मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें फिल्म के निमार्ता मोहित साहू, फिल्म के अभिनेता अमलेश नागेश, अभिनेत्री अमृता कुशवाहा, अनिल सिन्हा के अलावा अन्य कलाकार रहेंगे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा के निमार्ता मोहित साहू ने बताया कि हण्डा का निर्देशन व लेखन अमलेश नागेश ने किया है जो इस फिल्म के अभिनेता भी है। उनके साथ अभिनेत्री अमृता कुशवाहा, अनिल सिन्हा, नीरज उईके, विनायक अग्रवाल, जीतू दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, मोहित जोशी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का डीओपी रजत सिंह राजपूत, एडिटर गौरांग त्रिवेदी, उमेश ध्रुव, म्यूजिक डायरेक्टर ओमी स्टाइलियो है। स्वर दिया हैं सुनील सोनी व अनुपमा मिश्रा ने, कोरियोग्राफर चन्दन दीप, डान्स कामदेव डान्स ग्रुप का है वहीं फिल्म के वितरक मां फिल्मस के तरुण सोनी हैं।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi