टीवी की ‘गोपी बहू’ यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी की थी। इस कपल ने अपनी शादी परिवार की मौजूदगी में मुंबई से बाहर लोखंडवाला में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के करीब डेढ साल बाद इस कपल को लेकर खबर आ रही है कि जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं।हालांकि अभी तक इन खबरों पर इस कपल का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। जिसे देख फैंस कयास लगा रहे हैं।देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है। उन्होंने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर 6 तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख फैंस भी हैरान हो गए हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।इन तस्वीरों में एक्ट्रेस क्रीम-टोन ड्रेस के साथ स्लीवलेस जैकेट भी कैरी की हुई है। बैकग्राउंड में नीले आसमान की भी एक झलक देखने को मिल रही है।इस दौरान एक्ट्रेस काफी खुश लग रही है। ये फोटोज देख यूजर्स का कहना है कि वह जल्द मां बनने वाली हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'यात्रा को गले लगाते हुए, एक समय में एक कदम।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi