रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में आयोजित की गई है। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi