बिलासपुर । समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) सिध्दार्थ बघेल के दिशा निर्देश पर 14 जुलाई को थाना प्रभारी सरकंडा निरी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर बसंत विहार चौक के पास स्थित कबाड़ी दुकान पर रेड कार्यवाही किया गया जहां लोहे का अलग अलग साइज का पाइप 18 नग, रॉड के कटे हुए टुकड़े, टिन आदि कबाड़ मिला, उक्त कबाड़ के दस्तावेज़ के सम्बन्ध में दूकान संचालक शिव कुमार चंद्रवशी से बिल तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया। जो बिल व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताया। जिस पर उक्त कबाड चोरी की होने की सेंदेह पर कबाड दुकान में पाये गये अवैध रूप रखे उक्त समान वजनी करीब 4 क्विंटल को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ति पत्रक के धारा 35 (1), (श्व), बीएनएसएस / 303 बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi