मुंगेली । छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मरी मिली हैं। कुछ मवेशियों की भी जान गई है। इसकी वजह मोहभट्टा स्थित भाटिया शराब फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी को बताया जा रहा है। इस मामले पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। वहीं आबकारी, पर्यावरण के प्रमुख सचिव, मुंगेली कलेक्टर, एसपी और आबकारी उपायुक्त समेत 7 लोगों को पक्षकार बनाया है। ममले में अगली सुनवाई को 22 जुलाई को होगी।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi