शादी होने के महज तीन मिनट बाद ही पति-पत्नी ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. यह वायरल खबर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है.दूल्हे ने शादी समारोह से निकलते वक्त दुल्हन का अपमान किया था, जिसके बाद महिला ने तुरंत ही उससे अलग होने का फैसला कर लिया.
शादी की सभी जरूरी चीजें खत्म होने के बाद, पति-पत्नी अदालत से बाहर जाने के लिए जैसे ही मुड़े, दुल्हन लड़खड़ा गई. मेट्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे ने पत्नी के गिरने पर उसे बेवकूफ कहा. यह सुनकर महिला क्रोधित हो गई और जज से उनकी शादी तुरंत रद्द करने को कहा. जज भी ऐसा करने के लिए राजी हो गए और उनकी शादी के तीन मिनट बाद ही इसे रद्द कर दिया. इसे देश के इतिहास की सबसे छोटी शादी कहा जा रहा है.
यह घटना 2019 में हुई थी और सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है. एक व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं एक शादी में गया था जहां दूल्हे ने अपनी स्पीच में पत्नी का मज़ाक उड़ाया जैसे कि उसकी कोई अहमियत ही नहीं है किसी तरह का मजाक हो. उसे भी वही करना चाहिए था जो इस महिला ने किया.” एक शख्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘जिस शादी में कोई सम्मान न हो वह शुरू से ही असफल होती है.’ एक अन्य ने कहा: “अगर वह शुरुआत में ही ऐसा व्यवहार करता है, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर है.”
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi