वियनतियाने। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान से मुलाकात की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। जयशंकर आसियान की बैठकों में शामिल होने गए हैं। दोनों नेताओं ने आसियान की बैठकों के इतर मुलाकात की। जयशंकर ने एक्स पर लिखा-वियनतियाने में आसियान की बैठकों के इतर तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान के साथ मुलाकात की।
उन्होंने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा-लाओ पीडीआर के शोधार्थियों से बातचीत करके प्रसन्नता हुई, जिनमें छह भिक्षु भी शामिल हैं, जो कार्यक्रमों के तहत अध्ययन के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि भारत-लाओस शिक्षा साझेदारी और क्षमता निर्माण की दिशा में काम हो रहा है, जो आम लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वियनतियाने में आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर द्वारा विकसित लाओ भाषा में कॉमन योग प्रोटोकॉल की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है।
इससे पहले जयशंकर ने लाओस के पीएम सोनेक्सी सिपांडोन से मुलाकात की और इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में भारतीय नागरिकों की तस्करी का मुद्दा उठाया। दोनों नेताओं ने रक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विकास साझेदारी एवं सहयोग पर भी बातचीत की।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi