देहरादून। उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल से यूपी की सीमा के पास अपने घर लौट रही एक नर्स के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। नर्स 30 जुलाई की शाम को अस्पताल से निकली और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इंद्रा चौक से ई-रिक्शा लेती दिख रही, लेकिन वह काशीपुर रोड पर अपने किराए के मकान तक नहीं पहुंची जहां वह अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। अगले दिन उसकी बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। आठ दिन बाद 8 अगस्त को यूपी पुलिस को उसका शव डिबडिबा गांव में उसके घर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में मिला।
पुलिस ने पीड़िता के चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया जिससे उन्हें आरोपी धर्मेंद्र का पता चला। आरोपी बरेली का रहने वाला है और आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि नशे में धुत धर्मेंद्र ने पीड़िता को देखा, उसका पीछा किया और जब नर्स अपने अपार्टमेंट में घुसने वाली थी, तब उस पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को घसीटकर पास की झाड़ियों में ले गया। उसके साथ बलात्कार कर उसके दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का फोन और उसके पर्स से 3,000 रुपये भी चुरा लिए।
यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देशभर में फैले आक्रोश के बीच हुई है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi