रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई इलाकों में सुबह झमाझम बारिश हुई। अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 6 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अगले 2 दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 21 अगस्त तक अभी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश में शनिवार को मानसून सामान्य रहा। कई इलाकों में हल्की सी मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के तीन स्थान में भारी बारिश हुई। सूरजपुर के लटोरी में 100 मिली मीटर बारिश हुई है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi