पखांजूर। बैकुंठपुर में दो दिन पहले एक युवक की हत्या की गुत्थी पखांजूर पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके खुद के माता-पिता ने की थी। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और अब वे सलाखों के पीछे हैं।
बता दें कि मामला बैकुंठपुर गाँव का है, जहाँ स्वतंत्रता दिवस के दिन एक युवक का खून से लतपथ शव खेत में मिला था, जिससे इलाके में शोक फैल गया था। पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटना की गहराई से पड़ताल करने पर पता चला कि युवक की हत्या उसके माता-पिता ने की थी।
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक युवक अक्सर नशे की लत में रहता था और चोरी करने लगा था, जिससे नाराज होकर उसके माता-पिता ने उसे मौत के घाट उतारने का कदम उठाया। अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi