मुम्बई। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अब आईपीएल के आगामी सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटोर व गेंदबाजी कोच बन सकते हैं। इस प्रकार जहीर को दो जिम्मेदारियां निभानी पड़ सकती हैं। वहीं एक रिपोर्ट सुपर जायंट्स खेल में अनुभव को देखते हुए जहीर को मेंटोर जबकि गेंदबाजी विशेषज्ञता देखते हुए गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। अब अगर जहीर सुपर जायंट्स के साथ जुड़ते हैं तो उन्हें मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ-साथ एडम वोग्स, लांस क्लूजनर और जॉन्टी रोड्स जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करना होगा। जहीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर काफी अच्छा रहा है और वह मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल रहे हैं।
जहीर मुंबई इंडियंस में लंबे समय से टीम प्रबंधन का हिस्सा हैं। वह गेंदबाज कोच के बाद मुंबई टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी रहे हैं। सन 2022 में जहीर को मुम्बई ने प्लेयर्स डेवलपमेंट का ग्लोबल हेड बनाया। जहीर इस पद पर दो साल रहे हैं। अब लगता है कि वह आईपीएल के अगले सत्र में नई भूमिका में नजर आयेंगे। सुपर जायंट्स में 2022 से ही कोई मेंटर नहीं है। इससे पहले गौतम गंभीर इस टीम के लगातार दो साल तक मेंटर रहे पर वह गत सत्र में केकेआर में चले गए थे। वहीं टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बन गये हैं। ऐसे में जहीर को सुपर जायंट्स में गेंदबाजी कोच की अतरिक्त जिम्मेदारी भी मिलेगी।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi