उज्जैन । मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने चांदी द्वार से भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना की। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने हुए बताया कि मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरुवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने नंदी हॉल में बाबा महाकाल की आराधना की। राजेंद्र शुक्ल रीवा से विधायक हैं और जब भी मौका मिलता है तो उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन करते हैं।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi