कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल से घर जा रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार ने लिफ्ट देने के बहाने लेकर गया और बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. छात्रा घर पहुंचकर डरी सहमी अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दुष्कर्म का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi