बीजापुर.
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास के पास सोलर पानी टंकी के स्टैंड में एक महिला का शव फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कायवार्ही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका महिला की पहचान ढालेश्वरी सोढ़ी उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई है। महिला बीते एक साल से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और उनका इलाज भी जारी था। वह इससे पहले भी 2 बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी थी। बीजापुर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुअों पा जांच कर रही है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi