पुणे। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, संघ के कार्यकर्ता मणिपुर मे तमाम चुनौतियों के बीच अपने काम में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होने के बावजूद, संघर्ष ग्रस्त उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में संघ के कार्यकर्ता डटे हुए हैं।
मोहन भागवत यहां पर शंकर दिनकर काले की 100 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। शंकर दिनकर 1971 तक मणिपुर में बच्चों को शिक्षित करने के काम की जिम्मेदारी उठा रहे थे। मोहन भागवत ने कहा कि जब वहां के स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे समय पर संघ के कार्यकर्ता वहां से भागे नहीं है। ना ही हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं। संघ के कार्यकर्ता वहां पर राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह संघ की बड़ी सफलता है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi