रायपुर.
राजधानी रायपुर में डीएसपी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। कोई आम आदमी ने नहीं बल्कि निलंबित टीआई ने यह धमकी नहीं दी है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो गया है। मामले की शिकायत पर निलंबित टीआई के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।
नशे में धूत निलंबित टीआई राकेश चौबे का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डीएसपी निलेश द्विवेदी को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले को लेकर निलंबित टीआई राकेश चौबे के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले निलंबित टीआई राकेश चौबे 24 मार्च 2023 में देवेंद्र नगर सेक्टर-3 स्थित गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर संचालिका के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। पूरी घटना हॉस्टल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। शिकायत के बाद राकेश चौबे को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाते हुए 8 हजार का जुर्माना भी लगाया था।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi