कवर्धा
लोहारीडीह गांव में रविवार को एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जलाने की घटना में पुलिस ने 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस पुलिस बल को आसपास के क्षेत्रों के लिए रवाना कर दिया।
उल्लेखनीय है कि, लोहारीडीह गांव में एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को हत्या का आरोपी मानकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद घर से एक लाश भी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने रेंगाखार थाने में 160 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पांच मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश है। जिले के आला अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात हैं।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi