वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कमला हैरिस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। मिशिगन में वैसे तो कृष्णमूर्ति इलिनोइस से सांसद हैं, उन्होंने यह सप्ताह राज्य की राजधानी डेट्रोइट में बिताया और हैरिस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान कृष्णमूर्ति एक मंदिर और कई पूजा स्थलों पर भी गए। कृष्णमूर्ति ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि पहले दक्षिण एशियाई राष्ट्रपति के लिए हमारे समुदाय में उत्साह होना बहुत स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश में और इलिनोइस राज्य में यात्रा करना जारी रखूंगा ताकि कमला हैरिस को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुने जाने की दिशा में हर संभव मदद कर सकूं।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi