मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बचाव में सामने आये हैं। बुमराह ने हाल में कहा था कि वह सबसे फिट क्रिकेटर हैं। इसी के बाद लोगों ने बुमराह की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें विराट कोहली का नाम लेना चाहिये था। वहीं इसी को लेकर अश्विन ने कहा कि किसी क्रिकेटर से सवाल पूछना और फिर उसके जवाब से सभी को खुश करने की उम्मीद रखना सही नहीं है। अश्विन ने कहा कि आज बुमराह आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह ने एक
प्रमोशनल इवेंट में भारत के सबसे फिट क्रिकेटर वाले सवाल पर अपना ही नाम लिया था। इसपर कुछ प्रशंसकों ने आपत्ति जताई और यहां तक कहा कि उन्हें विराट का नाम लेना चाहिए था। इसी को लेकर अश्विन ने कहा कि बुमराह अपनी लंबे समय से चली आ रही पीठ की चोट की चिंताओं से उबरकर सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आ गया है और लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे और उससे अधिक की गति से गेंद फेंक रहा है।
अश्विन ने कहा, आप इस मामले को किसी कारण से खींच रहे हैं। बुमराह एक तेज गेंदबाज हैं जो चिलचिलाती गर्मी में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। वह कड़ी मेहनत करते हैं। साथ ही कहा कि बुमराह जो कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दें, बस उसे स्वीकार करें। मीडिया ने बुमराह से सवाल किया था जिसका उन्होंने जवाब दिया पर इसपर क्यों आपत्ति जतायी जा रही है। अश्विन ने स्वीकार किया कि विराट सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं और इस बात पर जोर दिया कि एक तेज गेंदबाज और बल्लेबाज की तुलना करना भी सही नहीं है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi