मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं, विशेष कर वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रतिवर्ष ''वीरांगना'' रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसके तहत् एक महिला को 2.00 लाख रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के रूप में प्रदान किए जाने का प्रावधान है। उपरोक्त विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन 10 अक्टूबर 2024 तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जमा कर सकते हैं।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi