राजनांदगांव
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और प्रभारी मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्ञ्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, सभापति जिला पंचायत अशोक देवांगन, समाजसेवी रमेश पटेल, सरपंच बरगा कुमार सोनवानी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास तथा विभिन्न हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया जाएगा।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi