नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी (सोमवार) को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। पीएम मोदी ने यह बात एक्स पर जम्मू-कश्मीर की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखी है। सुरंग के उद्घाटन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए यह बात लिखी। उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सुंरग का दौरा किया। उन्होंने तस्वीरों के साथ अपनी पोस्ट में लिखा- सोमवार को प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज सोनमर्ग का दौरा किया। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi