रायपुर। महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस पर 30 जनवरी को राजधानी में मांस-मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस सम्बन्ध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस दिनांक 30 जनवरी को राजधानी के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस पर किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस – मटन जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi