:शेयर मार्केट की गाड़ी आज भी पीछे जा रही है। सेंसेक्स 151अंक नीचे 73314 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एलएंडटी में 4.47 फीसद दर्ज की जा रही है।
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.51 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर है।
9:15 AM Share Market Live Updates 9 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुस्त हुई है। सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 73499 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 77 अंकों के नुकसान के साथ 22224 पर खुला।
इससे पहले गिफ्ट निफ्टी 22,375 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंक नीचे है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए धीमी शुरुआत का संकेत दे रहा था।
एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.15% और टॉपिक्स 0.29% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21% गिर गया। कोस्डैक 0.13% टूटा।
वॉल स्ट्रीट का हाल: ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ, जिसमें डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पांच हफ्तों में पहली बार 39,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 172.13 अंक या 0.44% बढ़कर 39,056.39 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 0.03 अंक गिरकर 5,187.67 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 29.80 अंक या 0.18% गिरकर 16,302.76 पर बंद हुआ।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi