डेस्क श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू
बैठक में राज्य के आगामी बजट सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। राज्य का बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाना हैं, इसको लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
साय कैबिनेट की इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य के आगामी बजट पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार के बजट को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री ने पहले ही संकेत दिए हैं कि इस बजट में आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को शामिल किया जाएगा। बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi