
सरगुजा/ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अधेड़ ने ट्रक के पहिए के नीचे लेट कर आत्महत्या कर ली। अधेड़ को ट्रक के पहिए के नीचे कूदते हुए पीछे कार चालकों ने देख लिया था। ट्रक चालक ने शोर सुनकर तत्काल गाड़ी रोक दी, तब तक उसकी दबकर मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान रामानुजगंज निवासी संजीत गुप्ता (55) के रूप में हुई है। पूरा मामला गांधीनगर थाना का है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3ः30 बजे गांधी चौक में सिग्नल पर गाड़ियां रुकी थी। एसपी बंगले के सामने डिवाइडर पर एक अधेड़ व्यक्ति बैठा हुआ था। जैसे ही सिग्नल ग्रीन हुआ और गाड़ियां आगे बढ़ने लगी, वह ट्रक के पहियों के नीचे कूद गया।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi