गुजरात के अरवल्ली जिले में शनिवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक राज्य परिवहन बस की तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे सकारिया गांव के पास एक राज्य राजमार्ग पर हुई।अधिकारी ने बताया कि राज्य परिवहन की बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क के डिवाइडर को पार कर राजमार्ग के गलत साइड पर खड़ी एक लक्जरी बस से टकरा गया।अधिकारी ने बताया कि लग्जरी बस पुरी (ओडिशा) में जगन्नाथ मंदिर की तीर्थयात्रा के बाद वडोदरा के सावली लौट रहे यात्रियों को लेकर जा रही थी। सब-इंस्पेक्टर अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक यात्री घायल हो गए।अधिकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार, बस में सवार एक महिला और एक अन्य यात्री की मौत हो गई। दोनों बसों में सवार यात्री घायल हो गए और उनमें से करीब 15 से 20 को इलाज के लिए पड़ोसी साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का इलाज मोडासा में चल रहा है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi