खूंटी
झारखंड के खूंटी में सड़क हादसा हो गया जिसमें 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के खूंटी-तोरपा पथ पर भगत सिंह चौक पेट्रोल पंप के नजदीक का है। बताया जा रहा है कि बुलेट ने खड़े पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मारी जिससे बुलेट सवार युवक घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय शीतल कुमार कश्यप के रूप में हुई है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi