रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 14 अगस्त को मुंगेली और बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे। वे 14 अगस्त को सवेरे साढ़े नौ बजे नवा रायपुर से सड़क मार्ग से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे मुंगेली के शासकीय एस.एन.जी. महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर पौने एक बजे मुंगेली के झूलेलाल मंदिर में विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर दो बजे बिलासपुर जिले के कोटा में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में विभाजन विभीषिका दिवस के आयोजन में शामिल होंगे। वे शाम पांच बजे बिलासपुर के विनोबा नगर में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का उद्घाटन करेंगे।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi