कवर्धा
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में ताल ठोक रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूसरी बार भी लोकसभा जाने की इच्छा भी अधूरी रहने के आसार हैं. सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 10वें राउंड की गणना तक 32 हजार से अधिक मतों के अंतर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आगे चल रहे हैं.
संतोष पांडेय ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि अभी आधे मतों की गिनती हुई है, और जीत का आंकड़ा बढ़ेगा. वहीं प्रदेश के कोरबा सीट पर भाजपा नेत्री सरोज पांडेय के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत से पीछे रहने पर कहा कि अभी गिनती जारी अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. वहां भी परिणाम अच्छा ही आएगा. 11 में 11 सीटों पर भाजपा काबिज होगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनता ने मुझ पर अटूट विश्वास किया है.
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi