पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बनी वरदान….

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बनी वरदान….

रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर लागू की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाना शुरू कर दिया है। सूरज की रोशनी अब यहां न सिर्फ घरों को जगमग कर रही है बल्कि मुफ्त बिजली और अतिरिक्त आय का साधन भी बन रही है।

बेमेतरा निवासी श्री धनेश गुप्ता ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर पर 3 केवीए का सोलर रूफटॉप सिस्टम और अपने लॉज पर 4 केवीए का सोलर सिस्टम स्थापित कराया है। पहले जहां हर महीने उनका बिजली बिल हजारों रुपए तक पहुंच जाता था, वहीं अब उनका बिल लगभग शून्य हो गया है। श्री गुप्ता का कहना है कि अब मेरे घर और लॉज दोनों की बिजली की जरूरत सौर ऊर्जा से पूरी हो रही है। बिजली बिल न के बराबर रह गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह निवेश मात्र दो-तीन साल में ही वसूल हो जाएगा। इसके बाद मुफ्त बिजली के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी होगी।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए बैंक से आसानी से फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाती है और सब्सिडी की राशि सीधे खाते में जमा होती है। केंद्र सरकार से उन्हें 78,000 रुपए की सब्सिडी और छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 30,000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी प्राप्त हुई है। इससे सोलर सिस्टम की लागत काफी कम हो गई।

श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना से जहां आम जनता को आर्थिक बचत और अतिरिक्त आय का लाभ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है। “सौर ऊर्जा अपनाकर हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं। यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
श्री धनेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया और लोगों से अपील की कि हर घर को इस योजना से जुड़ना चाहिए। आज हम सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि बिजली उत्पादक और पर्यावरण रक्षक भी बन सकते हैं।

About