रायपुर: स्टेट हाइवे क्रमांक-12 के जशपुर-सन्ना मार्ग पर डुमरटोली के पास स्थित मरगा नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग का निर्माण किया जाएगा। लगभग 72 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जशपुर से कुसमी होते हुए अंबिकापुर जाने वाले राहगीरों की राह अब और भी आसान होने वाली है।
मरगा नाले पर बना पुलिया समय के साथ कमजोर हो गया है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। नागरिकों के द्वारा इस नाले पर नवीन पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्टेट हाइवे क्रमांक 12 पर स्थित इस मार्ग से प्रतिदिन बसों, ट्रकों और अन्य भारी वाहनों की लगातार आवाजाही होती रहती है। नए उच्चस्तरीय पुल के बन जाने से यातायात और भी सुरक्षित व निर्बाध होगा तथा आमजन निश्चित होकर यात्रा कर सकेंगे।
अधोसंरचना निर्माण पर विशेष तौर पर किया जा रहा है फोकस
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले की तस्वीर तेजी से बदल रही है। लोगों का जीवन आसान बनाने अधोसंरचना निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़क, पुल और अन्य सुविधाओं के विस्तार से दूरदराज के गाँवों से लेकर शहरों तक आसान और सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित की जा रही है। इन प्रयासों से न केवल आम जनजीवन सुगम हो रहा है, बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिल रही है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi