रायपुर: दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 13 जिलों के 876 तीर्थ यात्रियों का दल आज विशेष ट्रेन से रवाना हुआ। लोक सभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने राजनांदगांव और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना अंतर्गत श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की निःशुल्क यात्रा कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में 29 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा कर चुके हैं। राजनांदगांव और दुर्ग रेल्वे स्टेशन से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में अयोध्या धाम की यात्रा को लेकर भारी उत्साह एवं खुशी झलक रही थी। श्रद्धालु जयश्री राम के जयकारे के साथ ढोल-मंजीरे की मंगल ध्वनि के साथ रवाना हुए।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रभु श्री राम अपने वनवास काल का अधिकतम समय छत्तीसगढ़ में बिताया है। अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करने की सभी की इच्छा होती है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए बस्तर संभाग के सुदूर अंचल के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर देखते बन रही है।
बस्तर संभाग के नागरिक देश एवं प्रदेश की मुख्यधारा में सम्मिलित हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने कहा कि दुर्ग और बस्तर संभाग के श्रद्धालुओं की अयोध्या धाम की यात्रा के लिए आज तीसरी ट्रेन राजनांदगांव से रवाना हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय श्रवण कुमार बनकर छत्तीसगढ़ वासियों को प्रभु श्री रामलला एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन करा रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, महापौर दुर्ग श्रीमती अलका बाधमारे, जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु और उनके परिजन उपस्थित थे।