रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने बलौदाबाजार जिले के नागरिकों के जीवन में नई रोशनी भर दी है। इस योजना से हितग्राही के घर सूर्य ऊर्जा से रोशन होने के साथ ही उनके जीवन में खुशहाली भी आ रहा है।
पंचशील नगर निवासी सुबोध वर्मा ने अपने घर पर इस योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाकर न सिर्फ बिजली बिल से राहत पाई है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं। श्री वर्मा ने बताया कि उन्हें योजना की जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी।
उन्होंने बताया कि पहले हर महीने बिजली बिल चिंता का कारण बनता था, लेकिन जुलाई में सोलर सिस्टम लगने के बाद से यह चिंता खत्म हो गई है। अब घर का हर कोना उजाले से भरा है और बचत भी हो रही है।प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और आसान प्रक्रिया से आम नागरिकों में उत्साह बढ़ा है। जिले में बड़ी संख्या में लोग इस योजना से जुड़कर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi