कोरिया
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि रैम्प योजना के अन्तर्गत मार्केट तक पहुंच विभिन्न प्लेटफॉर्म व डिजिटल मार्केंटिंग व डिजिटल साक्षरता इंटरवेंशन के तहत ‘‘ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा एमएसएमइ के लिए बाजार विकास कार्यशाला हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष बैंकुण्ठपुर में 14 नवम्बर को समय 11.00 बजे आयोजित है। इस कार्यशाला में जैम टीम रायपुर द्वारा जिला स्तरीय शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को विभागीय निविदा प्रक्रिया हेतु जैम पोर्टल पर क्रेता के रूप में ऑनबोडिंग, निविदा दस्तावेज तैयार करने एवं प्रकाशित करने, निविदा खोलने की प्रक्रिया आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं साथ ही एमएसएमइ को विक्रेता के रूप में पोर्टल पर प्रक्रिया, उत्पाद कैटलॉग बनाने, निविदा हेतु आवेदन करने आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi