गौरेला पेंड्रा मरवाही,
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के लिए जिले में 20 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। धान उपार्जन केंद्र बंशीताल में उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों की सुविधा और उपार्जित धान के समुचित रख रखाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा जारी धान उपार्जन नीति के तहत धान उपर्जान केंद्र बंशीताल का स्थान परिवर्तित कर समीप के ग्राम पंचायत करगीकला के खसरा नंबर 825, रकबा 1.870 हेक्टेयर भूमि पर स्थानांतरित किया गया है। इस आशय का आदेश कलेक्टर द्वारा 14 नवंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi