
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर सरगुजा):–
जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनम सिंह एवं श्रेयस राय ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। ग्राम सिरकोतगा लखनपुर निवासी श्रेयस राय सत्येंद्र राय के पुत्र एवं ऋषि मुनि राय (रिटायर शिक्षक व क्षेत्रीय पहलवान) के पौत्र है। सरगुजा सांसद चिन्ता मणी महाराज ने अपने संसदीय क्षेत्र के दोनों होनहार खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उन्हें शाबाशी दी। दरअसल सोनम सिंह ने एथलेटिक्स( डिस्कस – थ्री U-17) में स्वर्ण पदक हासिल कर अब नईदिल्ली में होने वाली DAVNational Compitition के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं श्रेयस राय ने रेसलिंग (फ्री स्टाइल U-69 किलोग्राम) में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी स्थान पक्की की है। सरगुजा सांसद महाराज ने
दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए अग्रीम बधाई दी है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi