मानव तस्करी के मामले में 4 के खिलाफ जुर्म दर्ज जांच में जुटी पुलिस।

मानव तस्करी के मामले में 4 के खिलाफ जुर्म दर्ज जांच में जुटी पुलिस।


((नयाभारत सरगुजा)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र से मानव तस्करी करने का मामला सामने आया है। 18 वर्षीय युवती को काम दिलाने का झांसा देकर ट्रेन से ले जाकर मध्य प्रदेश के उज्जैन में ढाई लाख रुपए में भेज दिया गया।जहां पीड़िता की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने 4 के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी धनी कुजूर ग्राम सिंगीटाना निवासी का पीड़िता के घर आना जाना था। जान पहचान होने से पीड़िता और आरोपी मोबाइल फोन से बात करते थे। पीड़िता का आरोप है कि, धनी कुजूर के द्वारा अंबिकापुर में काम दिलाऊंगा कहकर मोटरसाइकिल में बैठाकर वह अपने साथ अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के बगल में गोरसी डबरा ले गए। जहां आरोपी के तीन साथी अलका उराव नितेश और अशोक मिले। अलका उरांव ने पीड़िता के सोने के नथनी चांदी का चैन और कपड़ा रख ली। रिलायंस कंपनी का मोबाइल और सिम अशोक के द्वारा रख लिया गया। आरोपियों ने रात में ट्रेन के माध्यम से पीड़िता को मध्य प्रदेश के उज्जैन ले गए। पीड़िता को एक घर में अशोक के साथ छोड़कर धनी कुजूर ,नितेश और अलका उरांव वापस लौट गए। पीड़िता युवती को एक कमरे में बंद कर दिया और किसी से बातचीत करने तथा बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई। जब युवती अशोक को घर जाने की बात कहीं तक अशोक ने कहा कि तुम यहीं रहोगी तुम्हें ढाई लाख रुपए में बेच दिया गया है। एक सप्ताह वहां रुकने के बाद युवती को दूसरी जगह ले जाया जा रहा था इसी दौरान युवती ने हल्ला मचाया आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और उज्जैन पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को बरामद कर सखी सेंटर ले जाकर छोड़ दी,2 दिन के बाद पीड़िता के परिजन सखी सेंटर पहुंचे और उज्जैन पुलिस की मदद से पीड़िता युवती को घर लेकर आए।पीड़िता की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने महिला सहित चार के खिलाफ धारा 143(2),3(5) BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

About