पिछले कुछ महीनों से देर में लोकसभा चुनाव के कारण काफी हलचल देखने को मिल रही थी। बीते 4 जून को रिजल्ट आने के बाद अब जल्द ही देश में सरकार का गठन होगा , ऐसे में फ्यूल की कीमतों में कमी आने के आसार है।उम्मीद है कि आने वाले हफ्ते में सरकार बन जाएगी। इसी बीच, तेल कंपनियों ने शनिवार के लिए फ्यूल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। फिलहाल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां फ्यूल की कीमतों पर टैक्स लगाती है, जिसके चलते हर शहर में फ्यूल की कीमत अलग-अलग होती है। ऐसे में अपने फ्यूल लेने से पहले अपने शहर की कीमतों को जांच लें।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi