छोटे पर का मशहूर स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द लौट रहा है। इन दिनों इस शो की शूटिंग रोमानिया में चल रही है। जहां सितारे रोहित शेट्टी की चुनौतियों को स्वीकार कर रहे हैं। इस दौरान किसी की सेट पर लड़ाई होने की खबर सामने आ रही हैं।तो वही कोई घायल हो रहा है। बुधवार को इस शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे अभिनेता शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने साझा किया है।अभिनेता शालीन भनोट (Shalin Bhanot)ने कुछ देर पहले अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान शो की टीम के डॉक्टर भी नजर आ रही हैं, जो इलाज में उनकी मदद करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने शाह रुख खान की फिल्म कल हो ना हो गाने का संगीत इस्तेमाल किया। इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, “आप सभी के लिए कुछ भी..#kkk14।” सूत्रों के अनुसार, शो में एक स्टंट करते समय शालीन भनोट को 200 से अधिक बिच्छुओं ने काट लिया था।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi