दिल्ली से AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल संग 13 मई के दिन के दिन सीएम आवास पर हुई बदसलूकी मामले में आरोपी बनाए गए केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत अदालत ने 22 जून तक के लिए बढ़ा दी है। बिभव पर आरोप है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल से मारपीट की थी।बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था। शनिवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर जब बिभव कुमार को अदालत में पेश किया गया तो पुलिस ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आवेदन दिया।पुलिस के इस आवेदन का बिभव के वकील ने विरोध किया। इस पर पुलिस के वकील ने कहा कि अगर बिभव को जमानत दी गई तो वह जांच में दखल देंगे।इससे पहले निचली अदालत बिभव की जमानत याचिका को ठुकरा चुकी है। 13 मई को हुई घटना के लिए स्वाति मालीवाल ने 17 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi