नई दिल्ली । द्वारका सेक्टर-14 मेट्रो स्टेशन के सामने दिल्ली विकास प्राधिकरण के पार्क में 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पार्क के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। क्राइम टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच-पड़ताल की। मृतक की पहचान भरत विहार के रहने वाले रमेश के रूप में हुई है। मृतक नमकीन बेचने का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हर नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक द्वारका नार्थ थाने में 15 जून को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के सामने पार्क में पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तब व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ मिला। क्राइम टीम ने घटनास्थल की जांच कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi