देश में भीषण गर्मी के माहौल के बीच तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 18 जून के लिए देश भर में तेल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। देश के अलग-अलग शहरो में पेट्रोल डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इनपर टैक्स और वैट लगाती है।हाल ही में कंपनियों द्वारा कर्नाटक में फ्यूल प्राइस में संशोधन किया गया है, जिसका असर आपके शहर में फ्यूल की कीमतों में दिख सकता है। ऐसे में अपने गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत को जांच लें।
मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं।वहीं अगर मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये का और डीजल 90.74 रुपये में मिल रहा है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi