रांची। राँची के जल श्रोतों के संरक्षण और राँची के तीन डैमों की साफ-सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और राँची नगर निगम को बड़ा तालाब की साफ सफाई में अब तक हुए खर्च का ब्योरा कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने निगम से पूछा है कि बड़ा तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए क्या योजना है। हाईकोर्ट ने बड़ा तालाब में गंदगी फैलाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तालाब गंदा होने से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। वहीं अदालत ने यह भी कहा कि जब बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, तो फिर इसकी सफाई ठीक से क्यों नहीं की गई? इस संबंध में झारखंड सिविल सोसाइटी की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi