
बिलासपुर/ बिलासपुर रेल मंडल के 17 स्टेशनों में यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग (ATVM) मशीन से टिकट निकालने में मदद के लिए 66 लोगों को तैनात किया जा रहा है। रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। एटीवीएम मशीन के इस्तेमाल के लिए रेलवे प्रशासन ने मददगारों की नियुक्ति के लिए टेंडर कराने का निर्णय लिया है।
दरअसल, रेलवे टिकट काउंटर में बढ़ती भीड़ को कम करने और और यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई आटोमेटिक टिकट वेंडिंग (एटीवीएम) मशीन के इस्तेमाल के लिए लगाए कर्मचारियों को कुछ समय के बाद हटा दिया गया था, जिससे इसका उपयोग कारगर नहीं हो पाया। अब रेल प्रशासन ने ATVM मशीन के उपयोग के लिए नए सिरे से मददगारों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।
MJ News Latest & Breaking News Updates In Hindi